मुख्यमंत्री ने श्रृंग्वेरपुर धाम में निषादराज पार्क व पर्यटक सुविधा केन्द्र सहित अन्य विकास कार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण

लालगोपालगंज/प्रयागराज। श्रृँग्वेरपुर धाम में निषाद राज पार्क का शिलान्यास व पर्यटक सुविधा केन्द्र का लोकार्पण सहित श्रृंग्वेरपुर धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा  कराए जाने वाले समस्त निर्माण कार्यों का जैसे निषादराज पार्क के साथ ही श्रृंग्वेरपुर धाम से रामचौरा घाट पर पथवे का निर्माण निषाद राज घाट की पक्की सड़क व श्रृंग्वेरपुर धाम भगवती पुर चौराहा प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण आदि कार्यक्रमों का शिलान्यास व पर्यटक सुविधा केन्द्र का वर्चुअल लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  लखनऊ से किया  अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन श्रृंग्वेरपुर धाम में  आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद केसरी देवी पटेल मौजूद रही।

Related posts

Leave a Comment