मुख्यमंत्री ने फाफामऊ थाने का किया वर्चुअल उद्घाटन

फाफामऊ।
गंगानगर फाफामऊ में बनकर तैयार फाफामऊ थाना की नई बिल्डिंग का उद्घाटन बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त फाफामऊ थाना प्रयागराज जिले का एक स्मार्ट और हाईटेक थाना है। इस थाना के बनने से पुलिस कर्मियों को काम करने में सुगमता होगी। फाफामऊ क्षेत्र के जनता को भी नए फाफामऊ थाना बनने से सुविधा मिलेगी। उद्धघाटन समारोह को मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने और आईजी प्रेमकुमार ने भी संबोधित किया और जनता से अपील किया की वह वेहिचक अपनी समस्यायों को पुलिस के सामने रख सकते है। पुलिस उनकी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मदद करने के लिए बाध्य होगी। उद्घाटन समारोह में प्रयागराज के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती, शहर उत्तरी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव डायरेक्टर उपेंद्र सिंह, थाना प्रभारी फाफामऊ शांतनु चतुर्वेदी, पार्षद निशा गुप्ता, उमेश तिवारी, अरुण शुक्ला धीरेंद्र केसरवानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment