मुख्यमंत्री ने किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ, पुलिस अधिकारियों से की बात

वर्चुअल कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। खोराबार थाने में बने माडल महिला हेल्प डेस्क में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से उन्होंने बात भी की। तकनीकी खामी की वजह से संपर्क टूटने के बाद एडीजी जोन दावा शेरपा ने मिशन शक्ति योजना के तहत सभी थानों में खोले गए महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी।एडीजी ने बताया कि गोरखपुर के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बना दिया गया है। जहां महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। अब अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की बात कैमरे के सामने केबिन में सुनी जाएगी। प्रार्थना पत्र लेने के बाद डयूटी पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी पीडि़त को एक पर्ची भरकर पावती के रूप में देगी। जिसका फायदा यह होगा कि एक बार शिकायत करने के बाद तहरीर गायब नहीं होगी। महिलाएं पावती रसीद दिखाकर सबूत के साथ कहेंगी की किस दिन उसने तहरीर दिया है। इससे पहले कई बार यह होता था कि महिलाएं  दीवान या अन्य किसी जिम्मेदार को तहरीर देकर चली जाती थी। बाद में दोबारा थाने आने पर उनसे पूछा जाता था कि तहरीर दी है कि नहीं।कमिश्नर जयंत नार्लीकर कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत एक साथ सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है। महिलाओं को शिकायत के बाद जो पर्ची दी जा रही है उसमें शिकायतकर्ता का नाम,पता ,मोबाइल नम्बर ,जांचकर्ता अधिकारी (उपनिरीक्षक) व थानेदार का नाम व मोबाइल नंबर अंकित होगा। इस व्यवस्था न्याय की उम्मीद बढ़ गयी है। कार्यक्रम में विधायक विपिन सिंह, डीआइजी रेंज राजेश मोदक, एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी डा. कौस्तुभ, एसपी लाइन सोनम कुमार, एएसपी शशांक सिंह, सीओ कैंट सुमित शुक्ल मौजूद रहें।

Related posts

Leave a Comment