प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के सम्मेलन में कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट हुआ जिस के मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल रही, मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संदेश दिया जिस का लाइव टेलीकास्ट उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए किया गया इसी क्रम में प्रयागराज में संगम सभागार कलेक्ट्रेट में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के उद्बोधन का प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम में फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल रही कार्यक्रम का संचालन विकास भवन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम शुरू होने मैं सबसे पहले फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने दीप प्रज्वलन किया उसके पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर श्रीमती केसरी देवी पटेल का स्वागत किया। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संदेश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई दिया की कोरोना काल में जब कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलता था तब सरकार द्वारा बनाए गए निगरानी समिति के सदस्य के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने तथा उनको टीका लगाने के लिए प्रेरित किया तथा प्रवासी श्रमिकों का सर्वे करके उन्हें कोविड से संबंधित कीट आदि प्रदान किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं और उन्हें प्राथमिक शिक्षा से जोड़कर सरकार प्रीस्कूल देने की व्यवस्था दे रही है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड काल में कार्य करने के लिए ₹500 प्रोत्साहन भत्ता देने की घोषणा की इसके अतिरिक्त उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय बढ़ोतरी की भी घोषणा की ।मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में घोषणा किया कि जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री अभी प्रतिमाह 55 00 रूपये पा रही है अब उसे ₹8000 प्रति माह दिया जाएगा, इसी तरह मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री जो अभी 42 00 पा रही है अब उसे ₹6500 दिया जाएगा इसी तरह जो सहायिकाये वर्तमान में 2750₹पा रही है उन्हे अब ₹4000 मानदेय दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ,बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीता सिंह, ओम प्रकाश यादव, अर्चना सिंह, अंजू शर्मा ,संध्या सिंह, कुसुम साहू, विभा देवी, इंद्रावती मौर्या, बबीता सिंह आदि उपस्थित रहे
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...