मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट परियोजना का महापौर ने किया भूमि पूजन

प्रयागराज । नगर निगम प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट परियोजनाओं का भूमि पूजन गोल्डेल जुबली स्कूल के पास किया गया। इन परियोजनाओं पर कुल अनुमानित लागत रू0 111.11 करोड़ की धनराशि द्वारा आठ मार्गों पर जिसकी कुल लम्बाई 10.90 किलोमीटर में निर्माण कार्य कराया जाएगा। परियोजना के द्वारा सम्बन्धित जोन संख्या 6 ट्रान्सपोर्टनगर में तीन कार्य, जोन संख्या खुल्दाबाद मेें दो कार्य, जोन संख्या 2 गऊघाट में एक कार्य तथा जोन संख्या 4 अल्लापुर में दो कार्य कराए जाने हैं। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट परियोजनाओं से सम्बन्धित जोन के वार्डों में सड़कों का निर्माण कार्य, साइकिल ट्रैक, रेज्ड फुटपाथ, बिजली, पानी इत्यादि समस्त यूटिलिटी को भूमिगत किये जाने का कार्य, हॉर्टिकल्चर द्वारा सौन्दर्यीकरण तथा मार्ग प्रकाश आदि की व्यवस्था करायी जाएगी।
इस भूमि पूजन के दौरान कार्यकारिणी उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दरबारी, पार्षदगण शिवसेवक सिंह, आनन्द घिल्डियाल, आशीष द्विवेदी, आकाश सोनकर, नीरज टण्डन, अमरजीत सिंह, पार्षद पति सुनील केसरवानी के साथ नगर निगम प्रयागराज से मुख्य अभियन्ता सतीश कुमार, पर्यावरण अभियन्ता, उत्तम कुमार, अधिशाषी अभियन्ता अनिल मौर्या, नजमी मुजफ्फर तथा अवर अभियन्ता आर के मिश्रा, राम सक्सेना अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment