कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बच्चों के साथ बिताया वक्त
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने डे केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने छोटे बच्चों के साथ वक्त बिताया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने डे केयर सेंटर की संचालिका को निर्देशित किया कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति विशेष ध्यान रखा जाए। डे केयर सेंटर में बच्चों को खेल के साथ पढ़ाई का अवसर प्रदान किया जा रहा है। बच्चों के मनोविनोद के लिए सेंटर पर कई सामग्रियां उपलब्ध कराई गई हैं। विश्वविद्यालय में स्थापित डे केयर सेंटर का लाभ आसपास के क्षेत्रों के कामकाजी लोगों को भी मिलेगा।
इससे पूर्व कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत केंद्र प्रभारी डॉ मीरा पाल एवं सहप्रभारी डॉ साधना श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पी पी दुबे, वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डी पी सिंह, निदेशकगण प्रोफेसर जी एस शुक्ल, प्रोफेसर ओम जी गुप्ता, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।