प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र 2021- 22 की सूचना विवरणिका का विमोचन शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस कालखंड में विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर वर्ष पर्यंत प्रवेश की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी ने समूचे शैक्षिक जगत को नए संदर्भों में देखने के लिए बाध्य कर दिया है, जिसकी परिणति ऑनलाइन शिक्षा की बढ़ती लोकप्रियता के रूप में परिलक्षित हो रही है।
इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के लोकप्रिय शैक्षणिक कार्यक्रमों के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीपी दुबे, वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।