आरसीआई के संशोधित मानक एवं विनियम 2021 के जारी करते ही लिया निर्णय
प्रयागराज।
आरसीआई द्वारा जारी संशोधित मानक एवं विनियम 2021 के उपरांत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र 2022 -23 की बी.एड. (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। अग्रिम निर्णय/आदेश तक प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया को भी स्थगित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए बी.एड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर पी के पाण्डेय ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद (आर.सी.आई.) नई दिल्ली द्वारा बी.एड (विशिष्ट शिक्षा) दूरस्थ माध्यम हेतु जारी संशोधित मानक एवं विनियम 2021 के अनुपालन के उपरांत स्थगित प्रवेश प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ किया जाएगा। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने सत्र 2022- 23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 31 मई 2022 को प्रारंभ की थी जबकि आरसीआई द्वारा जारी संशोधित मानक एवं विनियम 2021 की सूचना विश्वविद्यालय को अभी प्राप्त हुई। प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय यथाशीघ्र बी.एड ( विशिष्ट शिक्षा) कार्यक्रम के अध्यादेश में वांछित संशोधन करने के पश्चात प्रवेश प्रक्रिया को पुनः बहाल करेगा। प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बी.एड (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही को अग्रिम निर्णय/आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ एनसीटीई द्वारा संचालित बी.एड की प्रवेश प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी।