प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में दीक्षान्त समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से हो गया। दीक्षोत्सव के अवसर पर आज शैक्षिक परिसर में जीवन की अग्नि से सुरक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता इंस्टीट्यूशन ऑफ़ फायर इंजिनियर्स इंडिया, नईदिल्ली के अध्यक्ष इ. पी के राव ने कहा कि भवन निर्माण के पूर्व अग्निरक्षण प्रणाली का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने विशेष कर शैक्षणिक भवनों में तीन प्रकार के अग्नि शमन यंत्रों ए,बी,सी की उपयोगिता बताई तथा उनके रखरखाव के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने आग लगने के कारणों, भवन निर्माण के मानकों तथा आग से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने अग्नि से सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु प्रतिबद्धता की मांग पर जोर दिया जिससे अग्नि से होने वाले जान माल के नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने सेमिनार से लाभान्वित हुए प्रतिभागियों से पांच बिंदुओं पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित सुझाव भी मांगे।
विषय प्रवर्तन श्री राकेश राय, पूर्व अग्नि शमन अधिकारी, उत्तर प्रदेश फायर सर्विस ने किया। इस अवसर पर डॉ अमित सिंह, डॉ प्रदीप राय, श्री राकेश राय आदि ने संस्थाओं एवं भवनों में अग्नि से सुरक्षा तथा बचाव पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा के प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया।
इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कमेटी कक्ष में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं इंस्टीट्यूशन आफ फायर इंजिनियर्स इंडिया, नईदिल्ली के मध्य अनुबंध की प्रक्रिया संपन्न हुई। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह की उपस्थिति में विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं इंस्टिट्यूशन ऑफ़ फायर इंजिनियर्स इंडिया,नईदिल्ली की तरफ से इ. पी के राव ने सहमति पत्र एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अधिकारी, निदेशक, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मुक्त विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव 2023 के अन्तर्गत 22 सितम्बर 2023 को दोपहर 12:30 बजे लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में काव्य लेखन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।