मुक्त विश्वविद्यालय और आरएएफ के सौजन्य से शिल्प मेला प्रदर्शनी का आयोजन

फाफामऊ ।
महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केन्द्र उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं 101 आर.ए.एफ. के सौजन्य से शिल्प मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन युनिवर्सिटि परिसर में किया गया था।
शिल्प मेला एवं प्रदर्शनी के अवसर पर मनोज कुमार गौतम, कमांडेण्ट-101 आर.ए.एफ. के नेतृत्व में अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिकों ने शिल्प मेला एवं प्रदर्शनी को सम्पन्न कराने में अपने आराम कि परवाह किए बिना अपना बहुमूल्य योगदान दिया। जिसके लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा आम जनमानस एवं शिल्प मेले में आये अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गयी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि डॉ. श्रुति श्रीवास्तव व कमाण्डेंट-101 आर.ए.एफ. द्वारा वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर टी. एन. सिंह (उप०कमा०), सुमन पाल (सहा०कमा०), राम चन्द्र राम (सहा० कमा०), अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment