मुक्त विवि: बीएड एवं बीएड विशिष्ट में प्रवेश पंजीकरण चार मार्च से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की प्रदेश में सत्र 2020-21 में बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण चार मार्च से प्रारम्भ हो रही है। जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. पी.पी दुबे एवं शिक्षा विद्या शाखा के प्रभारी प्रो. पी.के पांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तथा प्रवेश परीक्षा 17 मई निर्धारित की गई है। प्रवेश से सम्बंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट ‘यूपीआरटीओयू डॉट एसी डॉट इन’ के माध्यम से कराए जायेंगे।
उत्तर प्रदेश में बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा के निर्धारित केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा में सफल शिक्षार्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षार्थियों के लिए नियमानुसार 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई गई हैं।

Related posts

Leave a Comment