मुक्त विवि के परीक्षा नियंत्रक बने देवेंद्र प्रताप सिंह

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरूवार को पदभार ग्रहण किया।

श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि परीक्षाफल समय पर घोषित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाया जाएगा। परीक्षा विभाग में सॉफ्टवेयर का बेहतर प्रयोग करके छात्रों को अंकपत्र और प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया को और सरल किया जाएगा। अधूरे अंक पत्रों की समस्या का जड़ से निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले छात्रों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ. गिरीश कुमार द्विवेदी से चार्ज लिया और परीक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं का भी निरीक्षण किया। श्री सिंह इससे पूर्व रायबरेली में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, इटावा में जिला सेवायोजन अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment