मुकेश शुक्ला बने यू.पी.वॉलीबाल टीम के सेलेक्टर.

मेजा: विकास खंड उरुवा के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत मुकेश शुक्ला को यू.पी.स्कूल वॉलीबाल टीम का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा इस वर्ष बरेली जनपद में परिषदीय / माध्यमिक विद्यालयों की अंतर मंडलीय बालक / बालिका ” स्टेट वॉलीबाल प्रतियोगिता ” का आयोजन दिनांक 6 से 8 अक्टूबर 2022 तक किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में चयनित बालक / बालिका टीम ” स्कूल नेशनल राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप 2022-23 ” में प्रतिभाग करेंगी। जिसमें मुकेश शुक्ला को अंडर-19 व अंडर-17 (सीनियर / जूनियर) आयु वर्ग की प्रदेशीय वॉलीबाल टीम का चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनके द्वारा चयनित टीम स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरुवा के पूर्व एबीआरसी व वरिष्ठ शिक्षक रामसागर मिश्र ने बताया कि वर्तमान में मुकेश शुक्ला बेसिक शिक्षा विभाग के स्थानीय मेजारोड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है तथा राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी होने के साथ-साथ लेवल-1 के अंतरराष्ट्रीय बीच वॉलीबाल कोच एवं उत्तर प्रदेश राज्य स्तर के रजिस्टर्ड रेफ़री भी है और इनके पिता भी पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व पूरे प्रयागराज जनपद में वॉलीबाल खेल की अलख जगाने वाले जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के जिला महासचिव आर.पी.शुक्ला के बड़े सुपुत्र है। मुकेश शुक्ला के छोटे भाई भी वॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी है।
 मुकेश शुक्ला को प्रदेशीय टीम का चीफ सेलेक्टर (चयनकर्ता) नियुक्त किए जाने से प्रयागराज जनपद के खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। जिसमें ब्लॉक के सभी एआरपी व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरुवा के रोहित त्रिपाठी आदि शिक्षकों ने बधाइयां दी है।

Related posts

Leave a Comment