मुकूट पूजा और नारद मोह लीला का हुआ मंचन

प्रयागराज। कौंधियारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा बारीबजहिया मजरा बगहा चौराहा पर श्री बाल राम लीला कमेटी के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र जी के चरित्र का वर्णन किया जाता रहा है,
आज़ इसी कड़ी में मुकूट पूजन और नारद मोह की लीला दिखाई गई और कैसे नारद जी का अभिमान श्री हरि विष्णु जी के द्वारा तोड़ा गया था
सबसे पहले श्री बाल राम कमेटी के अध्यक्ष  राजेन्द्र प्रसाद पटेल ने मुकूट पूजन कर लोगों में प्रसाद बांट कर राम लीला मंचन का शुभारंभ किया
इसी क्रम में बारी बजहिया के कोटेदार सुरेन्द्र पटेल ने कमेटी के समस्त पदाधिकारियों और पात्रों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाया
श्री बाल राम लीला कमेटी के डायरेक्टर विपिन कुमार पटेल और उप डायरेक्टर विमलेश कुमार पटेल ने आयें हुए समस्त श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि के रूप में क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया इकाई प्रयागराज के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम, जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने कमेटी के सदस्य को शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया इकाई प्रयागराज के राजकरन पटेल, नियामत हुसैन,रवि पटेल, इफ्तेखार अहमद, परवेज आलम, राजेश चतुर्वेदी ने अभिनय करने वाले पात्रों को जैसे विपिन कुमार पटेल, विमलेश कुमार पटेल,भगौती प्रसाद पटेल, लालाराम यादव, को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल की भूरि भूरि प्रशंसा कीया और आभार व्यक्त किया

Related posts

Leave a Comment