मीरजापुर। नोवेल कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु पूरे भारत वर्ष में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसी परिस्थिति में असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो को भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकर द्वारा भरपूर सहायता की जा रही है। इस कठिन समय में आम नागरिक व संस्थाएं भी असहाय गरीब व जरूरतमंद परिवारों को पुलिस के माध्यम से सहायता प्रदान कर सकती है। मीरजापुर में तत्काल प्रभाव से पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैक स्थापित किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी संजय सिंह क्षेत्राधिकारी सदर मो-9454401591 है। उक्त के क्रम में अनुरोध है कि असहाय जरूरत मंद गरीब व्यक्तियों को खाद्य समाग्री (राशन), फल, सब्जी, दवाईयां, दूध, पानी आदि उपलब्ध कराये जाने हेतु जो भी संस्था, जनता के व्यक्ति अपना सहयोग देना चाहते है वे उक्त अन्नपूर्णा बैक में अपना योगदान दे। अन्नपूर्णा बैंक का मुख्यालय पुलिस लाईन मीरजापुर में स्थापित किया गया है। पुलिस लाईन से जनपद 4 थाना क्षेत्र कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा, कोतवाली देहात, विन्ध्याचल के गरीबो को मदद पहुंचायी जायेगी इसके अतिरिक्त जनपद के शेष 11 थानों चील्ह, कछवां, पड़री, चुनार, अदलहाट, जमालपुर, लालगंज, हलिया, जिगना, अहरौरा व मड़िहान को मिनी मुख्यालय बनाया गया है। जहां उस क्षेत्र के संस्था, जनता के व्यक्ति अपना योगदान देकर मदद पहुंचा सकते है। पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैक में योगदान करने वाले व्यक्ति, संस्था चावल, दाल, आटा, गेहू, चीनी, नमक, तेल, मसाले, भोजन के पैकेट, फल, सब्जी, पानी आदि का योगदान कर सकते है। जनपद मीरजापुर पुलिस की अपील है कि जो व्यक्ति, संस्था गरीबों की मदद करना चाहते है, वे इस अन्नपूर्णा बैंक में ही योगदान देकर सहयोग करे। उपरोक्त के संबंध में अपेक्षित जानकारी व सहयोग हेतु निम्न मोबाईल नंबरो पर संपर्क कर जानकारी करते हुए अपेक्षित सहयोग किया जा सकता है। संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर-लाइन, -9454401591,
गोरखनाथ सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन -9454402388, मुख्य आरक्षी शिव नारायण पुलिस लाइन -7652088618, आरक्षी अभय यादव पुलिस लाइन -9936080080, जनपद नियंत्रण कक्ष-05442-252108, 9454417478
मिनी मुख्यालय संपर्क नंबर प्रभारी निरीक्षक चील्ह-9454404004, प्रभारी निरीक्षक कछवां-9454404009, प्रभारी निरीक्षक पड़री-9454404015, प्रभारी निरीक्षक चुनार-9454404005 प्रभारी निरीक्षक अदलहाट-9454404002, थानाध्यक्ष जमालपुर-9454404008, प्रभारी निरीक्षक लालगंज-9454404013, प्रभारी निरीक्षक हलिया-9454404007, प्रभारी निरीक्षक जिगना-9454404006, थानाध्यक्ष अहरौरा-9454404003, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान-9454404014 है।