मिशेल स्टार्क की गेंद देख हैरान रह गया बल्लेबाज, पलक झपकते ही हवा में उड़ गईं गिल्लियां

टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के बाद इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चौथे ही ओवर में फिलिप साल्ट का विकेट लेकर इसे सही साबित किया। अगले ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने जेसन रॉय को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को मैच में आगे कर दिया।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 287 रन बनाए। एक समय पर यह टीम 31 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन डेविड मलान ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और 128 गेंद में 134 रन बनाए। कप्तान बटलर के 29 और डेविड विली के नाबाद 34 रन की बदौलत इंग्लैंड की टीम 287 रन तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और एडम जैम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला, लेकिन मैच के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा स्टार्क की गेंदबाजी की हुई। मिशेल स्टार्क टी20 विश्व कप में लय में नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह स्टार्क का खराब फॉर्म था, लेकिन इस मैच में वह लय में लौट आए।

स्टार्क ने मैच के पांचवें ओवर में जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। रॉय ने 11 गेंद में छह रन बनाए, लेकिन जिस तरीके से रॉय आउट हुए वह चर्चा का विषय बन गया। स्टार्क ने उन्हें शानदार गेंद की जो विकेट में गिरकर अंदर की तरफ आई और रॉय के पास इसका कोई जवाब नहीं था। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस गेंद पर आउट हो सकता था।

स्टार्क की गेंद देख खुद रॉय भी हैरान रह गए। इसके साथ स्टार्क ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए। हालांकि, स्टार्क मैच में दूसरा विकेट नहीं हासिल कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी एक गेंद के लिए ही जमकर वाहवाही लूटी।

Related posts

Leave a Comment