मिशनशक्ति अभियान के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क’ का किया गया शुभारंभ

कौशांबी ! कौशांबी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत चलाये गये अभियान “मिशन शक्ति 2020” के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी एवं मा0 विधायक मंझनपुर की उपस्थिति में थाना मंझनपुर में ‘महिला हेल्प डेस्क’ का शुभारम्भ किया गया इस क्रम में जनपद कौशाम्बी के समस्त थानो में महिला हेल्प डेक्स की स्थापना क्षेत्रीय जनप्रतिनीधि एवं नारी शक्ति के अन्तर्गत समाज सेविकायें , शिक्षिकाये , बालिकाये , नर्शे मातायें बहने आदि थानो पर उपस्थित होकर आयोजित कार्यक्रमों में समलित होकर मिशन शक्ति के उद्देश्यों का संकल्प लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related posts

Leave a Comment