मिझूरा ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला

प्रयागराज । करनाईपुर,थाना बहरिया के मिझूरा ग्राम प्रधान पर मंगलवार को करीब ग्यारह बजे दिन में दो बाइक पर सवार 6 अज्ञात लोगो द्वारा जान लेवा हमला किया गया । मिली जानकारी अनुसार ग्राम प्रधान अरुण कुमार सिंह मंगलवार सुबह अपने घर मिझूरा से बाइक द्वारा निकले तो कुछ दूर जाने के पश्चात उनको महसूस हुआ की कुछ अज्ञात लोग उनका पीछा कर रहे हैं । जिसके चलते उन्होने अपना रास्ता बदल कर दूसरे रास्ते से ब्लाक बहरिया जा रहे थे कि जैसे ही लखन चैराहा के आगे समन पैलेस गेस्ट हाउस के सामने पहंचे ही थे । कि दो बाइक पर सवार 6 अज्ञात लोगों ने उनके उपर हमला बोलते हुये डण्डे से प्रहार किया जिससे प्रधान की बाइक पर पीछे बैठे पवन शर्मा उम्र 27 वर्ष पुत्र अशोक शर्मा निवासी ग्राम मिझूरा नीचे गिर पड़ा और वह सड़क के नीचे गड्ढे में चला गया । दो लोग पवन को डण्डे से पीटने लगे बाकी लोग प्रधान को दौड़ा लिये प्रधान अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा कर तेजी से भाग कर सीधे थाने पर पहुंचे और उक्त घटना की सूचना दी । सूचना पाकर थानाध्यक्ष बहरिया योगेन्द्र कुमार पटेल अपने हमराहिये के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु की । वही घटना स्थल पर बने गेस्ट हाउस समन पैलेस में सीसी टीवी कैमरा लगा पाया गया । जिस पर मालिक को बुलाकर कैमरा दिखाने के लिये कहा गया तो उसने बताया की मेरा कैमरा वर्तमान समय में नही चल रहा जिस पर थानाध्यक्ष बहरिया ने जमकार फटकार लगाते हुये कहा कि यदि तुम्हारे गेस्ट हाउस में यदि कोई बड़ी घटना घट जाये तो तुम क्या जवाब दोगे । पुलिस ने उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये उस रुट की सभी सीसीटीवी कैमरे खंघालने में जूटी रही ।

Related posts

Leave a Comment