गौसपुर कटहुला में साढ़े 12 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का राजफाश होने के बाद पुलिस ने माफिया अतीक की दो और प्रॉपर्टी का पता लगाया है। इसके लिए राजस्व विभाग, नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) से जानकारी जुटाई जा रही है।
कहा गया है कि अतीक ने अपने करीबियों के नाम पर अलग-अलग स्थान पर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। इसकी तस्दीक किए जाने के बाद गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि आइएस-227 गैंग के सरगना माफिया अतीक ने वर्ष 2012 से लेकर 2016 के बीच सबसे ज्यादा नामी और बेनामी संपत्ति बनाई थी।
इसी दौरान उसने अपने करीबियों और रिश्तेदारों के नाम पर अपराध के प्रभाव का इस्तेमाल करके गरीब किसानों की जमीन को हथिया लिया था। अनुसूचित जाति की जमीनों की रजिस्ट्री उसी समाज के किसी गरीब के नाम पर डरा-धमकाकर करवाता था।
बताया गया है कि गौसपुर कटहुला का प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस ने बेनामी संपत्तियों को लेकर छानबीन तेज की है। इस दौरान दो और संपत्ति का पता चला है। एक जमीन झलवा तो दूसरी बमरौली इलाके में बताई गई है। जिन लोगों के नाम पर जमीन खरीदी गई है, वह अभी इस पर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। हालांकि इससे पहले पुलिस संपत्तियों के संबंध में साक्ष्य संकलित कर रही है, ताकि अभिलेखों के आधार पर उस पर कार्रवाई की जा सके।