माफिया अतीक के दो गुर्गे आजम एवं दुर्रानी का आलीशान मकान पीडीए ने किया जमीदोज

प्रयागराज। योगी सरकार की जीरो टारलेंस नीति के तहत चलाए जा रहे माफिया अभियान के तहत शनिवार को माफिया अतीक अहमद के दो गुर्गो के खिलाफ धूमनगंज के साठ फिट रोड स्थित आलीशान बने आवास को पीडीए एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमीदोज कर दिया। दोनों के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमें धूमनगंज एवं करेली समेत अन्य थानों में दर्ज हैं।
धूमनगंज व करेली के सरहद 60 फिट रोड निवासी मोहम्मद आजम एवं दुर्रानी के आलीशान मकान बने हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों कहना है कि दोनों माफिया अतीक अहमद के रिस्तेदार एवं दबंग अपराधी है। दोनों ने अवैध तरीके से बगैर नक्शा पास कराए ही जबरन निर्माण करा लिया है। शनिवार दोपहर ऑपरेशन माफिया अभियान के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम कई थानों की पुलिस एवं पीएसी तथा कई जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और धवस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। धवस्तीकरण का विरोध करने का प्रयास किया गया, लेकिन भारी पुलिस के आगे किसी की एक भी न चली।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन माफिया के तहत आज दो गुर्गों के अवैध बने मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की टीम गिरा रही है। दोनों के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। सुरक्षा के मद्देनजर वहां कई थानों की पुलिस एवं पीएसी लगाई गई है।

Related posts

Leave a Comment