नवाबगंज । लाखापति व पंडित विन्देशवरी प्रसाद तिवारी निवासी शुकलंन का पूरा मेंडारा मे आयोजित श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ कथा के छठवे दिन व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक आचार्य पंडित शेष नारायण मिश्र जी ने श्री कृष्ण जी की बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि ईश्वर को अभाव के कारण नही बाधा जा सकता है उन्हे सिर्फ भगवाँन के प्रभाव व प्रेम से ही बाधा जा सकता है मानव प्रेम भाव से ही ईश्वर को प्राप्त कर सकता है उसके पश्चात श्री कृष्ण जी की बाल लीला मे बकासुर अघासुर का उद्धार करते हुए कहा कि धर्म के प्रति कोई अन्याय कर रहा है तो उसका विरोध समाज मे होना चाहिए कथा में पंडित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठ देव नारायण ओम प्रकाश शुक्ल सूर्य प्रकाश शुक्ल विनोद कुमार ओझा बैजनाथ त्रिपाठी सोनू बलराम शुक्ल छोटू मोंनू नन्ही त्रिपाठी मिथिलेश अर्चना कविता सुनीता सरस्वती देवी आदि रही
मानव अभाव के कारण भगवान को नही पा सकता- पं शेष नारायण मिश्र
