नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि सिख समाज के विकास,उन्नति,गुरुओं के सम्मान के लिए समर्पित भाजपा,जो पार्टी सिखों को आदर,मान-सम्मान दे रही है आप सभी भाई,बहनों का भी कर्तव्य है कि जो समाज,धर्म को सम्मान ध्यान दें उसकी उन्नति की बात करेंl अपना बहुमूल्य वोट भी उसी को देना चाहिएl
उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि 5 वर्ष का योगी जी का शासन देखा ही है कितना मान-
सम्मान सिख समाज को दिया है आज समय है सिख समाज को भी भाजपा के साथ पंक्तिबद्ध खड़े होने का हैlकिसी के बहकावे में आने का समय नहीं है सबको सचेत रहना है और एक मत हो कर सिख समाज को भाजपा का साथ देना है मेरा ऐसा मानना है कि सिख समाज भाजपा के साथ है रहेगा और मेरे विश्वास को बनाए रखेंगे हिंदू धर्म की रक्षा, सनातन धर्म की रक्षा भी सिख गुरुओं ने की है आज वक्त आ गया है कि गुरुओं की परंपराओं को हमें आगे बनाए रखना है जिस से समाज में बहू-बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें सनातन धर्म की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा मतों का प्रयोग कर पूरे परिवार,आस-पड़ोस का वोट भाजपा को डलवा कर प्रदेश-देश मे हो रहे विकास की गति और मजबूत करेंlअपील करने वालों में हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,चरणजीत सिंह, परमिंदर सिंह बंटी,हरजीत सिंह ढींगरा,दविंदर अरोड़ा,गुरमुख सिंह, दविंदर सिंह, कुलदीप सिंह नेगी, सहित ने विचार रखेl