मातृ – स्नेह फाउंडेशन द्वारा होली के अवसर पर गरीबों एवं अनाथ बच्चों को शिक्षण सामग्री, रंग एवं मिठाइयों का वितरण

प्रयागराज। आज संगम स्थित कुष्ठ बस्ती  में *मातृ – स्नेह  फाउंडेशन* द्वारा होली के अवसर पर संस्था में पढ़ रहे सभी बच्चे एवं बच्चियों को उनके लिए शिक्षण सामग्री , कॉपी – किताब, पेन – पेंसिल इत्यादि का वितरण किया गया l तथा उन्हें रंग – गुलाल लगाकर मिष्ठान एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया l  इस अवसर पर  फाउंडेशन के अध्यक्ष व संरक्षक श्री नागेंद्र सिंह ने  बस्ती के  पार्षद, प्रधान  एवं मुखिया  से आग्रह किया  कि वह सभी बच्चों को  हमारे शिक्षा अभियान से जोड़ें  तथा उन्हें  संस्था में  पढ़ने के लिए आने हेतु प्रेरित करें l  क्योंकि  जागरूकता के अभाव में  यह बच्चे  आज भी  कूड़ा बीनने  या  गलत  कार्यों एवं लतों के शिकार हैं l ऐसे में  उनकी संस्था  इन बच्चों के  शिक्षा और संस्कार  हेतु  कटिबद्ध है l इस अवसर पर अनेक समाजसेवी बस्ती के प्रधान मुखिया सहित कीर्तिका सिंह ,  साक्षी पंडित , सौम्या  सिंह विधि , शशांक, शिवशंकर , दिव्यांश कुमार सिंह , अंकित  सहित फाउंडेशन के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l सभी बच्चे कॉपी , किताब , पेंसिल, कटर , रबड़, मिठाईयां तथा कलर पाकर काफी प्रसन्न चित्त और उत्साहित थे l

Related posts

Leave a Comment