प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे गुरूवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण से हुआ। छात्रा लक्ष्मी जायसवाल, अंशिका मिश्रा व सुप्रिया मोदनवाल ने आकर्षक गीतो से समां बांधी। सम्मेलन मे छात्र छात्राओ द्वारा राधाकृष्ण गीत तथा काव्यावली की मनमोहक प्रस्तुति पर भी अभिवावक भावविभोर हो उठे। बतौर मुख्यअतिथि संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा कि बच्चो की प्रथम गुरूमाताएं है और बच्चो के संस्कार से ही गृह शिक्षा परिलक्षित होती है। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक डिंपल शुक्ला ने कहा कि बच्चो को समाजोपयोगी बनाए जाने मे माताओ की अहम भूमिका है। प्रधानाचार्य द्वारा सम्मेलन मे अतिथियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उमाशंकर मिश्र ने शैक्षिक प्रगति आख्या रखी। सम्मेलन मे छात्रा खुशी तिवारी, अवनी मिश्रा, शेजल सिंह, निकिता सिंह, प्राची मिश्रा, आयूष शुक्ल, हिमांशु वैश्य, तनिश पाण्डेय तथा ध्रुवराज सिंह को सम्मानित किया गया। संचालन प्रेमशंकर द्विवेदी ने किया। इस मौके पर अजय त्रिपाठी, बालेन्दु ओझा, रामकृष्ण मिश्र, बृजेश तिवारी, दयाशंकर त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, अभय शुक्ल, आदि रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...