माता-पिता बच्चों में संस्कार लायें, हर घर में बच्चों को हनुमान चालीसा पढ़ायें

प्रयागराज । अंन्तराष्ट्रिय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट  के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष शम्भूनाथ त्रिपाठी’अंशुल के निवास स्थान नैनी में सम्पन्न हुई जिसमें आज के युवाओं में संस्कारो की हो रही कमी को दूर करने उन्हे आध्यात्म की ओर ध्यान देने के लिये हर घर के परिवार के उनके माता पिता से अपने बच्चो को सिर्फ रोज हनुमान चालिसा का पाठ करने के लिये एक अभियान 28 जून से दिन मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ झूंसी स्थित देवराहा बाबा आश्रम के राम दास  महाराज के सानिध्य में रोग हरण हनुमानजी के मंदिर और रामबाग स्थित निम्बार्क आश्रम राधामाधव दास के सानिध्य में हर घर में हनुमान चालीसा की पुस्तक देकर इस नई पहल का आगाज हनुमानजी का आशीर्वाद लेकर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने जेठ के पहले मंगलवार से अभियान की शुरूवात कर हर परिवार के बच्चों के हाथ में हनुमान चालीसा की पुस्तक देकर उनमें एक संस्कार की बीज बोकर हर परिवार के बच्चों को हनुमान चालीसा पाठ कंठस्त रहे ।उसके पाठ से उनमें एक उर्जा शक्ती और पाठ याद होने पर उनका आध्यात्म की ओर एक खिंचाव के साथ संस्कार का संचार होगा।  माता पिता बड़े बुजुर्गो के प्रति एक सम्मान करने की आस्था उत्पन्न होगी। बड़ो के प्रति मान सम्मान आदर सेवा भाव करने की एक किरण उत्पन्न होगी। माता पिता अपने बच्चों में अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ उनमें अच्छे संस्कार उत्पन्न होंगे और आज के बच्चों में अपनी भारतीय संस्कृती की आस्था बनेगी। हनुमान चालिसा हर घर में पुस्तक  वितरण करने के बाद उस परिवार मे एक नई उर्जा का निवास होगा। हनुमान चालिसा के पहुंचने और पढ़ने के बाद घर का वातावरण तनाव से मुक्त होता नजर आयेगा। बच्चों मे संस्कार आने का सरल उपाय हनुमान चालीसा। इस पवित्र अभियान के लिये दुकानजी ने सभी से पुस्तक वितरण करने के लिए अपने नाम माता पिता प्रतिष्ठान संस्थाओं के नाम से छपवा कर अंतरराष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट को दान स्वरूप देकर हर परिवार तक पहुचा सके। इस नई पहल की सभी लोगो ने स्वागत किया ।
उपस्थित दुर्गेश दुबे,सतीश गुप्ता, मन्नू ,सुधीर द्विवेदी, डा0 बी के सिंह, सहायक उपनियन्त्रक राकेश कुमार तिवारी, समाज सेवी नागेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र अवस्थी ब्रम्ह प्रकाश मिश्रा, रत्नेश दुबे, शैलेन्द्र मिश्रा,सोनू ,कमलेश दुबे, डा0 अनन्त गुप्ता, डा0 दिवाकर दुबे, अखिलेश तिवारी अधिवक्ता, कुलबीर सिंह,प्रभाकर ,अरुणव त्रिपाठी,दिपेश करूणा, भंडारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment