माता-पिता की सेवा बहुत जरूरी-आचार्य नागेंद्र जी महाराज

नवाबगंज।जलाहल देवी मंदिर में कथा के सातवें दिन चित्रकूट से पधारे परम ब्रह्मर्षि पूज्य संत आचार्य नागेंद्र जी महाराज शुकदेव की कथा,परीक्षित मोक्ष,सुदामा चरित्र की कथा को विस्तार से बताया।कथा से मंत्रमुग्ध श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई तथा महिलाओं ने नृत्य किया।कथा में महाराज श्री तथा उपस्थित श्रोताओं ने जमकर होली खेली।महाराज जी ने कथा के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को बताया कि माता-पिता की सेवा सभी लोगों को करनी चाहिए।माता-पिता की सेवा करने वाला व्यक्ति कभी दुखी नही हो सकता।कथा के पश्चात समिति के अध्यक्ष प0 रामानन्द त्रिपाठी ने महाग्रन्थ व महाराज श्री की आरती उतारी।उपस्थित श्रोताओं में प्रसाद का वितरण हुआ।इस अवसर पर जनसत्ता जिलाध्यक्ष प्रयागराज राकेश जायसवाल,वंदना उपाध्याय,आर्यवर्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडेय,जमुना तिवारी,आनन्द शुक्ला,आदर्श तिवारी,दिनेश देशबंधु,सुरेंद्र शुक्ला,डब्लू मौर्य,शिवकुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment