माघ मेला 2022 सकुशल सम्पन्न कराने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी माघ मेला ने किया सम्मानित।*

प्रयागराज। माघ मेला 2022 सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने में विभिन्न इकाइयों के समस्त पुलिस बल द्वारा अत्यंत ही निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया गया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र ने माघ मेला 2022 सकुशल संपन्न होने के उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन्स के मानसरोवर सभागार में उत्कृष्ठ व सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व शेष पुलिसकर्मियों को जरिये उचित माध्यम से प्रशस्ति पत्र सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया गया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा समर्पण व सेवाभाव से किये गये कर्तव्य निर्वाहन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के संयुक्त योगदान के फलस्वरूप माघ मेला 2022 सकुशल व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

Related posts

Leave a Comment