माघ मेला शिविर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय क्रियायोग गुरु स्वामी श्री योगी सत्यम

दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया शुभारंभ, वसुधैव कुटुंबकम का दिया संदेश
प्रयागराज l माघ मेला क्षेत्र पुल  नंबर दो त्रिवेणी रोड स्थित पावन गंगा के तट पर सेवारत क्रियायोग शिविर में विश्वव्यापी एकता स्थापित करने हेतु क्रियायोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव स्वामी श्री योगी सत्यम जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ,इस अवसर पर भारत देश के अनेक प्रांतों से आए विभिन्न लोगों के साथ-साथ कनाडा यूरोप अमेरिका ब्राज़ील साउथ अफ्रीका सिंगापुर आदि देशों से पधारे साधकों ने भाग लिया l तथा स्वामी जी ने क्रियायोग शिविर में बैठे हुए समस्त साधकों को क्रियायोग अभ्यास कराया तथा साधकों को यह भी बताया कि जिसे वह हाड़ मांस की शरीर समझते हैं वह सर्वज्ञ, सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापी, परमशांति एवं परम आनंद  तत्व का साकार  स्वरुप है l इसके पश्चात स्वामी जी ने क्रियायोग रिचार्जिंग के कुछ प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए साधकों को बताया की  रिचार्जिंग एक ऐसी साधना है जिसको करने पर मनुष्य प्रतिपल नवीनतम अपने आपको महसूस करने लगता है l

Related posts

Leave a Comment