प्रयागराज। एक्युप्रेशर संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों के लिए माघ मेला क्षेत्र में एक माह से चल रहे निःशुल्क एक्यूप्रेशर उपचार शिविर का समापन दस फरवरी को किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी एक्युप्रेशर संस्थान के वरिष्ठ उपचार उपाध्यक्ष एवं मेला शिविर प्रभारी एम.के मिड्ढा ने देते हुए बताया कि पिछले दो दशक से संस्थान द्वारा कल्पवास और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक माह का शिविर लगाया जाता है। माघ मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष इनकी संख्या छह थी। जिसमें आए हुए लोगों का उपचार दबाव देकर, छोटे-छोटे चुंबक, मेथी दाने एवं रंगों से किया जा रहा है। आगामी वर्षों में भी हमारा यह प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मिंटो रोड स्थित मुख्यालय, छतनाग स्थित माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय और लूकरगंज स्थित स्वामी संतोष दास एक्यूप्रेशर केंद्र पर निःशुल्क उपचार वर्ष भर चलते रहेंगे। एक्यूप्रेशर उपचार शिविर में महेंद्र कुमार मिड्ढा के साथ सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, सुषमा सिंह, जया सिंह के साथ ही माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल रहे हैं।