माघ मेला में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क कम्बल वितरण का आयोजन

प्रयागराज ।   माघ मेला में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क कम्बल वितरण का आयोजन किया जिसमें माघ मेला में कार्य करने वाले मजदूर जरूरतमंद व गरीब लोगो को कम्बल वितरण किया गया।
इस शिविर में आई०एम०ए० के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० अशोक अग्रवाल, सी०एम०ओ० प्रयागराज डॉ० आशु पाण्डेय, ए०एम०ए० अध्यक्ष डॉ० कमल सिंह, सचिव डॉ० आशुतोष गुप्ता, डॉ० सुबोध जैन, डॉ० सुजीत सिंह, डॉ० अर्चना जैन, डॉ० युगान्तर पाण्डेय, डॉ० राजेश मौर्या, डॉ० सुभाष वर्मा, डॉ० संतोष सिंह, डॉ० उत्सव सिंह, डॉ० रावेन्द्र सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के संयोजक एवं ए०एम०ए० के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ० सुबोध जैन और सचिव डॉ० आशुतोष गुप्ता ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष माघ मेला / कुम्भ मेला में कल्पवासियों के लिये इस प्रकार निःशुल्क चिकित्सकीय सेवा प्रदान करते हैं एवं भविष्य में भी करते रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment