माघ मेला पुलिस का सराहनीय कार्य निरंतर जारी

प्रयागराज ।
   माघ मेला 2024 में स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओ के सुरक्षित स्नान संपन्न कराने हेतु संपूर्ण मेला में समुचित पुलिस प्रबंध किए गए हैं एवं मेला पुलिस स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं के साथ मानवीय व्यवहार करने व अपना कर्तव्य निभाने के लिए निरंतर सतर्क एवं सक्रिय रहती है संगम नगरी में मुख्य स्नान पर्व हो या सामान्य दिन यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानाथीं आते हैं और मां गंगा के दरबार में आस्था की डुबकी लगाते हैं
      दिनांक 10:1:2024 को महिला थाना प्रभारी मय हमराह माघ मेला संगम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घूमती हुई एक महिला दिखाई पड़ी पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला अपने परिजनों से नाराज होकर माघ मेला प्रयागराज आ गई | उसने अपना नाम अमोदा पत्नी देवराज पता सेलम मेंन रोड तमिलनाडु बताया | इसके उपरांत उक्त महिला से उसके पति देवराज का मोबाइल नंबर प्राप्त कर संपर्क किया गया तो नाराज महिला के पति द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी पारिवारिक बातों से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी महिला थाना प्रभारी द्वारा अपने हमराहीगण महिला सिपाही शिवकली प्रजापति, अंजना सिंह, सावित्री भारती की सहायता से महिला को अपनें संरक्षण में लेते हुए महिला थाना माघ मेला प्रयागराज लाया गया |
   गुरुवार  को महिला से मिलने उसके पति देवराज महिला थाना माघ मेला प्रयागराज आए हैं जैसे ही देवराज नें अपनी पत्नी को सकुशल देखकर उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी, देवराज के द्वारा पुलिस के मानवीय कार्यों की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया गया उपस्थित जनमानस के द्वारा पुलिस के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई महिला थाना प्रभारी के किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

Related posts

Leave a Comment