माघ मेला पुलिस का एक और सराहनीय कार्य

प्रयागराज  ।  माघ मेला के संगम तट पर अपने परिवार के संग स्नान करने आयी श्रीमती अन्नू मिश्रा पत्नी अतुल मिश्रा निवासी वरी सिरसा प्रयागराज की निवासी हैं।  15.02.2022 को अन्नू मिश्रा का पैसों व कागजात से भरा पर्स जगदीश रैम्प थाना महावीर के आस पास कहीं गिर गया। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला, निराश होकर अन्नू मिश्रा द्वारा थाना महावीर जी में अपना पर्स खो जाने की सूचना दी गई। महावीर थाना प्रभारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारीगणों व मेला कण्ट्रोल रूम को सूचित किया गया कि श्रीमती अन्नू मिश्रा का 05 हजार रुपये व पर्स कही खो गया है सूचना मिलने पर तत्काल सूचित करें।
        ड्यूटी के दौरान तैनात ट्रैफिक पुलिस के आरक्षी अजय कुमार को एक लावारिस पर्स जगदीश रैम्प पर मिला। मौके से थाना प्रभारी महावीर को ट्रैफिक आरक्षी द्वारा सूचित किया गया, आरक्षी द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा पर्स में पहचान पत्र के माध्यम से सम्बन्धित को सूचना दी गयी कि आपका पर्स रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला कार्यालय में रखा है आप आकर अपना पर्स ले जायें। श्रीमती अन्नू मिश्रा रिजर्व पुलिस लाइन्स पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही अजय कुमार द्वारा 05 हजार रूपये व कागजात से भरा पर्स सम्बन्धित को पहचान कराकर वापस किया गया। मौके पर पैसा व पर्स पाकर श्रीमती अन्नू मिश्रा ने पुलिस के मानवीय कार्य की प्रसंशा की और आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की और आरक्षी अजय कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

Related posts

Leave a Comment