माघ मेला: दण्डी समाज के 127 संस्थाओं को मिली जमीन

प्रयागराज। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने बुधवार को कहा कि मेला प्रशासन ने 21 दिसम्बर को सभी दण्डी समाज के 127 पुरानी संस्थाओं को जमीन का आवंटन वर्ष 2018 के आधार पर अभिलेख से कर दिया है। ऐसे में कोई संत-महात्मा या संस्था छूटी नहीं है और न ही जमीन आवंटन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी हुई।
उन्होंने मेला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि शांतिपूर्वक माहौल में जमीन आवंटन का कार्य सम्पन्न करवा दिया था। कहा कि दण्डी समाज के संत महात्मा या संस्था को जमीन कम हो तो वह नये सिरे से जमीन आवंटन के लिए आवेदन कर सकता है। जिस पर मेला प्रशासन के अधिकारी विचार कर अपना निर्णय ले सकते हैं। जमीन आवंटन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्र, मेला प्रभारी विवेक चतुर्वेदी, मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

स्वामी ब्रह्माश्रम ने बताया कि समाज के संत-महात्माओं का शिविर अगले हफ्ते से लगना शुरू हो जायेगा। ऐसे में मेला प्रशासन के अधिकारी सड़क, बिजली, पानी, टाॅयलेट सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराये। जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो। अंत में उन्होंने बताया कि शिविर में मकर संक्रान्ति से कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे।

Related posts

Leave a Comment