प्रयागराज । प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक दुबे द्वारा सोमवार को माघ मेला क्षेत्र परिसर में दिनांक 11.2.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कल्प वासियों, माघ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं के मध्य, पंडालों में, घाटों पर राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु पंपलेट वितरित कर प्रचार प्रसार किया गया तथा आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत की उपयोगिता व उससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया। माघ मेला क्षेत्र में उपस्थित कल्प वासियों, श्रद्धालुओं व आमजन को यह बताया गया कि आप अपने जिले में लंबित वाद जो कि सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जा सकते हैं लोक अदालत में नियत कर निस्तारण कराकर लोक अदालत को सफल बनाएं। यह जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा प्रदान की गई।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...