प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में माघ मेला 2021 के दौरान चलाई गई मेला विशेष गाड़ियों को 28 जनवरी से परिचालनिक कारण से निरस्त किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत गाड़ी सं.04117 प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल मेला विशेष, गाड़ी सं. 04118 कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज मेला विशेष, गाड़ी सं. 04119 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज मेला विशेष, गाड़ी सं. 04120 प्रयागराज-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. मेला विशेष, गाड़ी सं. 04121 सतना-प्रयागराज मेला विशेष तथा गाड़ी सं. 04122 प्रयागराज-सतना विशेष हैं। इन सभी की प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 28 जनवरी है, जो निरस्त रहेगी।