माघ मेला के तपस्वी नगर में विशाल अन्नक्षेत्र शुरु

प्रयागराज। माघ मेला के महावीर मार्ग के रामानंद ब मार्ग पर तपस्वी नगर नर्मदा खण्ड के श्रीरामदास त्यागी टाटाम्बरी बाबा का शिविर लगा है। स्वामी ध्रुवदास महराज ने बताया कि शिविर लग रहा है लेकिन अनवरत विशाल अन्नक्षेत्र शुरु हो गया है जिसमे संत – महात्मा और मेलाक्षेत्र में काम करने वाले लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे है। स्वामी ध्रुवदास महराज ने बताया कि बसंत पंचमी तक दिन – रात चलेगा। शिविर में श्रीरामार्चा पूजा और धुना तपस्या होगी जिसमें बडी संख्या में संत – महात्मा शामिल होगे।

Related posts

Leave a Comment