प्रयागराज । रेल प्रशासन द्वारा माघ मेला 2023 के अवसर पर आये श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर समुचित उपाय करते हुए स्टेशन को पूर्णत: सुरक्षित बनाया गया है जिससे उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा न हो | प्रयागराज जंक्शन पर मूलभूत सुविधाओं से युक्त 04 यात्री आश्रय हैं। प्रत्येक आश्रय की क्षमता लगभग 2500 यात्रियों की है अर्थात प्रयागराज जं0 पर लगभग 10000 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है। प्रत्येक आश्रय में पूछ –ताछ काउंटर, अनारक्षित टिकट काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, एनाउन्समेंट प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश और शौचालय की व्यवस्था की गई है जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो । यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रयागराज ज० पर CCTV कैमरे लगाये गए है। यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवान तैनात किये गए हैं।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए *20 मेला स्पेशल ट्रेनों* का प्रबंध किया गया है जिनको आवश्यकता के अनुसार चलाया जाना प्रस्तावित है|
इसी क्रम में उत्तर रेलवे द्वारा भी 5 मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है जिनको आवश्यकता अनुसार चलाया जाएगा।पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा भी रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों से चार जोड़ी मेला स्पेशल गाड़ियों का परिचालन प्रस्तावित है ।अन्य प्रमुख स्नानो की तरह मौनी अमावस्या के दौरान भी सिविल लाइन्स साइड से प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान सिटी साइड की ओर से आगमन और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था लागू रहेगी। यह व्यवस्था दिनांक 22.01 23 को रात्री 24:00 बजे तक लागू रहेगी।