ओम नमः शिवाय, बाबा बालक दास जौनपुर सहित दर्जनभर चल रहे अन्य क्षेत्र
अन्य क्षेत्रों का माघी पूर्णिमा को होगा समापन
प्रयागराज। माघ मेले में करीब दो माह से दर्जनभर विशाल क्षेत्र दिन- रात चल रहे हैं इसमें लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। यह अन्य क्षेत्र माघी पूर्णिमा 16 फरवरी को संत- महात्माओं के जाने के साथ बंद होगा।
सबसे विशाल अन्य क्षेत्र माघ मेले में ओम नमः शिवाय का चल रहा है जो परेड और संगम मुख्य मार्ग पर स्थित दर्जनभर स्थानों पर चल है। ओम नमः शिवाय माघ मेले के दर्जनभर स्थानों पर श्रद्धालुओं को दिन-रात खाना खिला रहा है । ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव का कहना है कि अभी तक शिविर में करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु खाना खा चुके है। उन्होंने बताया कि इस बार संगम मुख्य मार्ग पर ओम वाहे गुरु का शिविर नहीं चल रहा है इससे वहां की भीड़ भी उन्हीं के अन्नक्षेत्र में आ गई है ऐसे में परेड,फोर्ड रोड, संगम मुख्य मार्ग, मेला प्रशासन के सामने सहित दर्जनभर स्थानों पर अन्य क्षेत्र दिन-रात चल रहा है इसमें लाखों श्रद्धालु दिनरात – खाना खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि ओम नमः शिवाय के अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को खाना मिलता है । इस दौरान संस्था के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को श्रद्धा के साथ स्नानार्थियों और उनके परिवार सहित किसी भी समय खाना खा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर करीब डेढ़ से 2 टन खाद्य सामग्रियों की खपत अन्नक्षेत्र में होती थी जबकि सामान्य दिनों में 80 से 90 कुंटल तकखाधान्न की खपत अन्नक्षेत्र में होती है। खाद्य सामग्रियों की खपत में दूसरा सबसे मुख्य अन्न क्षेत्र स्वामी बालक दास महाराज जौनपुर का है जो संगम लोवर चौराहा – अक्षयवट मार्ग पर चल रहा है इसमें हजारों लोग प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। शिविर के संचालक मार्कण्डेय सिंह मुन्ना भाई का कहना है कि प्रतिदिन 50 से 60 हजार लोग खाना खा रहे हैं। यह सिलसिला सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर रात 2:00 बजे तक चलता रहता है। उन्होंने बताया कि संत, महात्मा, कर्मचारी और श्रद्धालु शिविर में खाने के लिए आरहे है तो सभी को बैठाकर खाना खिलाया जाता है ।क्षउन्होंने बताया कि शिविर में सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चाय नाश्ता मिलता है और उसके बाद 10:00 बजे से अन्नक्षेत्र शुरू हो जाता है। मुन्ना सिंह ने बताया कि इतना ही नहीं मेलाक्षेत्र के अन्य शिविरों में खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है जिससे कि किसी को कोई परेशानी ना होने पाए। इसी प्रकार से माघ मेला क्षेत्र में नागेश्वर धाम अन्न क्षेत्र हरिश्चंद्र मार्ग पर चल रहा है। जगदगुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज अन्नक्षेत्र को संचालित कर रहे हैं। ओल्ड जीटी- हरिश्चंद्र मार्ग के गाटा मार्ग पर अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के पीठाधीश्वर महामंत्री स्वामी शंकर आश्रम महाराज का विशाल क्षेत्र संचालित हो रहा है। ओल्ड जीटी रोड पर जगद्गुरु स्वामी डा स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य का, गंगोली शिवाला मार्ग पर अखिल भारतीय दंड सन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम, जगद्गुरु स्वामी घनश्यामाचार्य महराज, परमहंस स्वामी हरिचैतन्य महराज काली मार्ग, रामानंद अ मार्ग पर बालानंदाचार्य नगर साध्वी राधिका वैष्णव, संगम मुख्य मार्ग पर डा राधाचार्या , महावीर मार्ग पर अष्टावक्र नगर अयोध्या, तपस्वी नगर, नर्मदा खण्ड तपस्वी नगर , स्वामी रामतीर्थ दास महराज और स्वामी नृत्य गोपाल दास महराज
सहित अन्य शिविर मे माहभर से विशाल अन्नक्षेत्र चल रहा है।