माघ मेला की तैयारियों के दृष्टिगत समन्वय बैठक का आयोजन

प्रयागराज।  माघ मेला की तैयारियों के दृष्टिगत  2 दिसंबर 2021 को मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मंडल  मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी प्रयागराज और जिला प्रशासन की टीम एवं प्रयागराज मंडल के अधिकारियों की टीम के साथ मंडल के “संकल्प” सभागार में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक  ने कहा कि रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय से ही इस मानव समागम को बेहतर तरीके से संपन्न किया जा सकता है| उन्होंने यह भी कहा कि समन्वय बैठक के साथ-साथ आपस में इंटरेक्शन भी अत्यंत ही आवश्यक है।
 बैठक के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य  अजीत कुमार सिंह ने एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज मंडल द्वारा की जा रही तैयारियों से सभी को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने रेल परिक्षेत्र के अंदर मूवमेंट प्लान,  स्नान दिवसों के दौरान के मूवमेंट प्लान, टिकटिंग व्यवस्था, विभिन्न दिशाओं में जाने वाले यात्रियों के लिए की जा रही कलर कोडिंग, मेला  विशेष गाड़ियों के संचालन, यात्री आश्रयों एवं उनमें उपलब्ध सुविधाओं,  क्राउड मैनेजमेंट के साथ-साथ विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य विषयों पर की जा रही तैयारियों से जिला प्रशासन को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने इस मेले के कुशल आयोजन के लिए जिला प्रशासन से वांछित आवश्यकतों जैसे विभिन्न ट्रेस पासिंग स्थानों पर पुलिस बल की व्यवस्था, शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सी सी टी वी कैमरों की फीड को मण्डल के कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने, मेला में आये श्रद्धालुओं को ट्रेन पकड़ने के लिए उचित स्टेशन पर जाने की सूचना एवं सहयता उपलब्ध कराने, ट्रेनों के समयसारिणी को जिला प्रशासन द्वारा संचालित मोबाइल वैन में प्रदर्शित करने आदि  से भी जिला प्रशासन को अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज  संजय कुमार खत्री ने भी रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर बल दिया उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय से ही बेहतर प्रबंधन होगा। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अधिक से अधिक साइनेजेज लगाने,  भीड़ का आंकलन करने के दृष्टिगत मंडल में स्थापित कंट्रोल टावर एवं स्टेशनों पर लगे कैमरे की फील्ड को जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने जैसे  विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मेला अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने उनके विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों से सभी को अवगत कराया कराया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन एवं प्रयागराज मंडल के अधिकारियों की टीम तथा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment