प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में लगे माघ मेला में ओम वाहेगुरु ऋषि आश्रम के भंडारे में प्रतिदिन हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। आश्रम में सुबह सात बजे से नाश्ता के साथ भंडारा प्रारंभ हो जाता है, जो मध्य रात्रि तक चलता है।
आश्रम के व्यवस्थापक महामंडलेश्वर महंत सत्यम महाराज ने बताया कि माघ मेला में पौष पूर्णिमा से लेकर माघी पूर्णिमा तक चलने वाले भंडारे में साधु-संतों को शिविर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण देकर उन्हें निःशुल्क दवा वितरित कर रहे हैं। साथ में दक्षिणा एवं शाल एवं उनके उपयोगी वस्त्रों को भी आश्रम द्वारा संत महात्माओं को दिया जाता है। महंत ने बताया कि इसके अतिरिक्त ओम वाहेगुरु ऋषि आश्रम द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के 51 डंडी नगर को भी अन्न मुहैया कराया जाता है। साथ ही आश्रम से जुड़े भारत एवं अन्य देशों के सेवक माघ मेला में आकर सेवा भाव से लगकर भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालुओं को भोजन वितरण कराने का कार्य निरंतर करते हैं।
भंडारे में हजारों की संख्या में साधु संत महात्मा और मेला में आने वाले श्रद्धालु वाहेगुरु का भंडारा ग्रहण करते हैं। बड़े ही सेवा भाव से आश्रम के सेवक उन्हें आदर पूर्वक पंक्ति में लगाकर बारी-बारी से हर प्रकार से बने भोजन को ग्रहण कराते हैं। इस कार्य को देखकर यह प्रतीत होता है कि तीर्थराज प्रयाग की नगरी में ओम वाहेगुरु ऋषि आश्रम द्वारा संत महात्माओं के भूखे पेट का सहारा बन गया है। वाहेगुरु ऋषि आश्रम मेला क्षेत्र में भंडारे का चर्चा का विषय बना हुआ है।