केदारनाथ’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों की कहानी लिखने वालीं राइटर कनिका ढिल्लन ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। कनिका ढिल्लन हाल ही में मां बनी हैं। कनिका ढिल्लन ने बेटे को जन्म दिया है। इस खबर को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं। क्योंकि कनिका की प्रेग्नेंसी की खबर भी किसी को नहीं पता थी। ऐसे में ये पूरी तरह से फैंस के लिए सरप्राइज है। कनिका ढिल्लन ने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।कनिका ढिल्लन ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कनिका ढिल्लन के पति हिमांशु शर्मा और वो दोनों ही बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि कनिका ने फोटोज में बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। कनिका ढिल्लन ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उसके नाम का भी खुलासा कर दिया है। कनिका ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारे दिल कृतज्ञता से भरे हुए हैं- अपने सभी प्रिय लोगों के लिए प्यार, रोशनी और खुशी की कामना करती हूं! वीर ढिल्लन शर्मा।’वहीं एक अन्य पोस्ट में कनिका ढिल्लन ने अपने बेबी बम्प की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ कनिका ने कैप्शन में लिखा, ‘मां बनने से जुड़ी यादें। मैरी मेसन के शब्दों में कहें तो मैंने अपने बच्चे को 9 महीने तक अपने अंदर रखा, मैं उसे अपनी बाहों में 3 साल तक और अपने दिल में मरने तक समाए रखूंगी। मेरे छोटे चमत्कारी बच्चे वीर तुम मेरा दिल हो जो इधर-उधर घूमता, सहता और आवाज लगाता है और मुझे याद दिलाता है कि जीवन वाकई में इतना सुंदर भी हो सकता है! मैं हर उस खूबसूरत आत्मा या इंसान का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत जर्नी में मुझे राह दिखाई और सांत्वना दी।’
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...