महेवाघाट थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला

कौशांबी ! महेवाघाट थाना क्षेत्र के भंसुरी गांव में  लॉकडाउन के दौरान भी हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा है।एक -बाद एक हत्याएं हो रही हैं। एक तरफ कोरोना की दहशत है तो दूसरी तरफ हत्याएं डर का सबब बनी हुई है।मंगलवार की रात भंसुरी के गांव में बदमाशों ने ट्यूबवेल पर सोए युवक की गलाघोट की हत्या कर दी। सुबह ट्यूबवेल पर पहुंचा गांव के ग्रामीणों ने देखा तो जानकारी हुई। फिर महेवाघाट की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
महेवाघाट इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है पहली हत्या दिनदहाड़े बहू को मौत के घाट उतार दिया और वही महेवाघाट पुलिस कजरिया वाली आंख से देख वही जो हमेशा से करती आई है। महेवा घाट की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया| वही  मामला महेवा घाट थाना क्षेत्र के भँसुरी गांव का है।जहां एक युवक सोने के लिए अपने नलकूप में गया था वहीं रात्रि में पुरानी रंजिश के चलते हुए कुछ दबंगों द्वारा ओम नारायण तिवारी का गला  घोट कर हत्या कर दिया पुलिस को सूचना मिलते ही फिर से वही काम शुरू किया जो पहले से करती चली आ रही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिए घटने का खुलासा ना करना पाना  थानेदार की कमजोरी समझ कहीं ना कहीं आ रही है।आखिर इस थानेदार के ऊपर जिले के आका इतना क्यों मेहरबान है की थानेदार के ऊपर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment