प्रयागराज । ज्ञात हो कि राष्ट्र की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महिला सेवा सदन इंटर कालेज प्रयागराज मे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रभात फेरी, रैली, क्विज़, वाद विवाद ड्रॉइंग एवं पेटिंग प्रतियोगिता, काव्य पाठ झंडा गान कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र और योगदान का वाचन एवं उस पर आधारित नाटकों का मंचन आदि का आयोजन हो रहा है।
इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में बच्चों को आजादी की लड़ाई के विषय में बताने और उनको 15 अगस्त 1947 की सुबह की कहानी और घटनाओं को साझा करने के लिए पूर्व रेल अधिकारी एवं 83 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ध्रुव कुमार मालवीय को प्रार्थना सभा में आमंत्रित किया गया । श्री मालवीय ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संघर्ष में वानर सेना के रूप में बच्चों के योगदान और सभी वर्गों और पंथों के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने देश भक्ति गीत गाकर बच्चों को देश के प्रति समर्पण का सन्देश भी दिया। इसके पूर्व विद्यालय में आगमन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति अंजना सिंह सेंगर ने तुलसी का पौधा देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।