महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं कल्याण विषय पर सेमिनार का आयोजन

प्रयागराज ।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में दिनांक 03.03.2023 को सांयकाल 15.30 बजे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अवसर पर महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं कल्याण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में  अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे की अध्यक्षता में शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर डॉ. जे. पी. रावत, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक एवं श्रीमती तुलिका मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक द्वारा व्याख्यान दिया गया।

समारोह में डॉ. जे. पी. रावत, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने महिला रेल कर्मियों को तनाव मुक्त एवं चिंता रहित जीवन शैली के प्रबंधन एवं बचाव से संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिये।

श्रीमती तुलिका मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक ने कामकाजी महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं बेहतरी के लिए विशेष सुझाव दिया। इस अवसर पर मुख्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

सेमिनार में  राजू सिंह परिहार, मुख्य कार्मिक अधिकारी/औ.स. भी मौजूद रहे। समारोह का सचांलन  मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी/नि. व औ.स. द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment