महिला रेल यात्रियों की रेल यात्रा सुगम व मंगलमय बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल सदैव तत्पर

प्रयागराज ।  वर्ष 2023 में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे,  अमिय नन्दन सिन्हा के निर्देशन में उत्तर मध्य रेलवे  के तीनों मण्डलों क्रमशः प्रयागराज, झाँसी, आगरा में रेल में यात्रा करने वाली महिला रेल यात्रियों की रेल यात्रा सुगम व मंगलमय बनाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे  रेलवे सुरक्षा बल सदैव तत्पर है। उत्तर मध्य रेलवे  के विभिन्न स्टेशनों प्रयागराज, कानपुर सेन्ट्रल, अलीगढ़, झाँसी, ग्वालियर, आगरा छावनी, आगरा फोर्ट, मथुरा, अछनेरा एवं कोसीकलां स्टेशनों पर 11 मेरी सहेली टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा 38143 ट्रेनों में अकेली यात्रा करने वाली 1799596 महिलाओं से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का त्वरित निदान करते हुए उनकी यात्रा सुरक्षित/सुगम बनायी गयी।

साथ ही महिला यात्रियों की समस्याओं के समाधान हेतु महिला/पुरूष बल सदस्यों की संयुक्त टीम बनाकर ट्रेनों को स्कॉर्ट कराया जा रहा है। स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु बैनर, पम्पलेट्स, लाउड हेलर एवं Rail Display Network (RDN) इत्यादि के माध्यम से तथा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर त्वरित सहयोग प्राप्त करने हेतु रेल मदद सुरक्षा हेल्पलाइन नं. 139 पर शिकायत मिलने पर अविलम्ब शिकायत का निस्तारण रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment