एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी की रियल लाइफ स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है। कलर्स के रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के बुलावे पर वह हिस्सा लेने कनाडा से भारत आई थी और इस दौरान महेश भट्ट ने सनी लियोनी को फिल्म ‘जिस्म 2’ का आफर दे दिया, और बस यही से उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई। अब जल्द ही वह की वेब सीरीज ‘अनामिका’ से एक बार फिर प्लैटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं।सनी लियोनी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। Women’s day पर बातचीत करते हुए वह कहती हैं, ‘लोग कहते हैं कि लोगों की महिलाओं के प्रति सोच बदलो। जबकि हकीकत में हमे अपनी सोच बदलनी चाहिए। क्योकि किसी दूसरे की सोच से ज्यादा जरूरी है कि सुधार हम अपने अंदर करें। इसलिए मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करती हूं और दूसरों की नेगटिव बातों को तवज्जो ही नही देती।’सनी बात को आगे बढ़ाती हुए कहती हैं, ‘हमे दूसरों की निजी जिंदगी में झांकने की बजाय अपने काम को और बेहतर बनाने, और करने पर ध्यान देना चाहिए। अब मैं अपने परिवार के लिए काम करती हूं ताकि हमारी लाइफ और बेहतर हो, तो मुझे क्या फर्क पड़ता है कि किसकी लाइफ में क्या चल रहा है या कोई मेरे बारे में क्या सोचता है। मुझे बस अपने परिवार से फर्क पड़ता है। मेरी प्रेरणा और मेरी ताकत मेरे बच्चे हैं, वही मुझे सबसे ज्यादा इंस्पायर करते है।’अभिनेत्री सनी लियोनी अपने पुराने दिनों को याद कर बताती हैं, ‘बचपन से ही मेरे पेरेंट्स ने मुझे समझाया था कि खुद का काम खुद करना है तो इस तरह मुझे सेल्फ इंडिपेंडेंट होने की आदत पड़ गयी थी।’
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...