महिला को तलाक देकर घर से निकाला

प्रयागराज । सिकंदरा, बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा के अन्तर्गत एक महिला को उसके पति द्वारा तीन तलाक़ देकर घर से बहार  निकाल दिया।  जनकारी के अनुसार शबनम बानों पत्नी मोहम्मद शकील पुत्र शहीद अहमद निवासी सिकंदरा ( तकिया) की शादी पंद्रहा अगस्त 2013, को शकील से  हुई थी। जिनसे एक पुत्री आलिया सात वर्ष व एक पुत्र आरिज तीन वर्ष है। शबनम बानों नें आरोप लगाया है कि शकील शनिवार को शाम  करीब सात बजे पति मोहम्मद शकील नशे में घुत होकर  आया और भद्दी  भद्दी गालियां देनें लगा। शबनम बानो नें जब इसका विरोध किया तो मोहम्मद शकील नें शबनम बानो  को तीन तलाक़ देकर घर से भगा दिया। शबनम बानों नें आरोप लगाया है कि मोहम्मद शकील के इस हरकत में देवर वकील व सास शबरतुन निशा व ससुर सईद नें पूरा साथ दिया और मोहम्मद शकील से कहा तुम शबनम बानो को तलाक दे दो। हम तुम्हारी  दूसरी  शादी कर देंगे। जिसकी लिखित तहरीर शबनम बानों नें  बहरिया थाने में देकर न्याय कि गुहार लगायी है।

Related posts

Leave a Comment