महिला की हत्या में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कुल 19 मुकदमों का आरोपी रिंकू कचौड़ी गोली लगने से हुआ जख्मी, एसआरएन अस्पताल में भर्ती
प्रयागराज। कटरा में बुजुर्ग महिला को अगवा कर मौत के घाट उतारने के मामले में करीब डेढ़ महीने से वांछित चल रहा है बदमाश रिंकू कचौड़ी बृहस्पतिवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि घेराबंदी कर रोकने पर वह फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। उसके कब्जे से असलहा और कारतूस बरामद किया गया है। कटरा का रहने वाला रिंकू शातिर अपराधी है जिसके ऊपर 19 मुकदमे दर्ज हैं। कोचिंग पर बम बाजी के मामले में भी उसका नाम सामने आ चुका है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कर्नलगंज में बड़ा बघाड़ा नलकूप रोड के पास घेराबंदी की गई थी। इसी दौरान मुठभेड़ में रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया। इसका असली नाम रवि जायसवाल है जिसे जरायम जगत में रिंकू कचौड़ी के नाम से जाना जाता है। वह कर्नलगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। कर्नलगंज पुलिस में नारकोटिक्स टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। मुठभेड़ में नारकोटिक्स टीम के साथ ही कर्नलगंज थाना प्रभारी सुरेश सिंह, मुख्य आरक्षी बिजेंदर राय समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment