रक्तचाप,थायराइड,अल्ट्रासाउंड, वजन एवं अन्य रोगों की हो रही जांच*
*शिविर के पहले दिन 60 से अधिक महिलाओं ने लिया स्वास्थ शिविर का लाभ*
आज दिनांक 01.03.2023 को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज मण्डल द्वारा प्रयागराज मंडल कार्यालय के मंडल सभागृह में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया| इस शिविर का शुभारम्भ अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल श्रीमती अंजली अग्रवाल द्वारा किया गया | इस अवसर पर अध्यक्षा महोदय ने सभी महिला कर्मियों को इस शिविर का लाभ लेने के लिए कहा, और कहा कि जिस प्रकार हम अपने कार्य क्षेत्र को महत्त्व देते हैं, उसी प्रकार हमें अपने स्वास्थ्य को भी वरीयता देनी होगी| इस लिए यह आवश्यक है की हम सभी को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करते रहना चाहिए|
यह शिविर प्रातः 10.00 बजे से 13.00 बजे तक निर्धारित किया गया था जिसमे ट्रैफिक रेलवे कालोनी, ललित नगर रेलवे कालोनी एवं प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की महिला कर्मियों के स्वास्थ की जांच की गयी | इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि अग्रवाल ,उपाध्यक्षा श्रीमती संध्या राय, सचिव शालिनी भूषण , कोषाध्यक्ष श्रीमती आकांशा शुक्ला, सदस्य श्रीमती नीरजा निगम, सदस्य श्रीमती सीमा सहित रेलवे चिकित्सालय की डाक्टर शालिनी सिंह एवं उनकी टीम उपस्थित रही | इस चिकित्सा शिविर में आज 60 अधिक महिलाओं को डॉ शालिनी सिंह द्वारा रक्तचाप,थायराइड,अल्ट्रासाउंड, वजन एवं अन्य रोगों की जाँच की तथा उन्हें परामर्श दिया |