प्रयागराज। संगम की धरती पर जनवरी- 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ से पहले नए अखाड़ों के गठन का सिलसिला जारी है। वहीं देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने महाकुम्भ 2025 में नए अखाड़े के गठन का ऐलान किया जाएगा ।
किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन करने का ऐलान आज प्रेस क्लब में किया है। उन्होंने कहा कि अगर यह नया अखाड़ा अस्तित्व में आता है, तो 15 वां अखाड़ा होगा।
किन्नर कथा वाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा है कि वह किन्नर अर्धनारीश्वर धाम का शिविर महाकुंभ क्षेत्र में लगाएंगी। इसके साथ ही शिविर में श्रीमद् भागवत् गीता की कथा करेंगी। उन्होंने कहा कि किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के अंतर्गत समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि इसी धाम के अंतर्गत आने वाले समय में गुरुकुलम् की भी स्थापना की जाएगी। इसके अलावा महाकुंभ के दौरान वेलनेस सेंटर भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों के इलाज के लिए अस्पताल खोला जाएगा।
देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी का कहना है कि जो भी नए अखाड़े गठित हो रहे हैं, उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए। ताकि नवगठित अखाड़े भी समाज के कल्याण के लिए कार्य कर सकें। उन्होंने कहा है कि वैष्णव किन्नर अखाड़ा और किन्नर अर्धनारीश्वर धाम मिलकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा है कि हमारे आने वाली पीढ़ियों को भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान से रूबरू कराने के लिए मुहिम चलाई जाएगी।
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद सुर्खियों में आई देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा है कि अयोध्या और काशी का विकास हुआ है। महाकुंभ से पहले प्रयागराज का विकास हो रहा है। हालांकि उन्होंने कहा है कि मैंने पीएम मोदी की जीत के लिए वाराणसी सीट से अपना दावा छोड़ दिया था और बीजेपी को समर्थन दिया था। इसलिए अब समय आ गया है बीजेपी को भी अपना वायदा पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज को भी राजनीति में उसकी भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि किन्नर समाज को भी लोकसभा राज्यसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। ताकि हम लोग भी किन्नर समाज का नेतृत्व कर सकें।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के बयान का किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि सीएम योगी ने यह मंत्र बंटोगे तो कटोगे पूरे विश्व को दे दिया है। उन्होंने कहा है कि इसका संदेश यह है कि अगर हम बंट गए तो हमें सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने किन्नर समाज से भी एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ का जो संदेश है उसके तहत अब किन्नर समाज को भी बंटना नहीं है बल्कि एकजुट और एक छत के नीचे रहना है। उन्होंने कहा कि अगर किन्नर समाज बंट गया तो वह भी कट जाएगा। उन्होंने किन्नर समाज से अपील की है कि 2025 के महाकुंभ में हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि अगर किन्नर समाज एकजुट रहेगा तो कोई ऐसी ताकत नहीं है जो हमें कमजोर कर सकती है। माँ हेमांगी सखी ने अर्धनारीश्वर की उत्पत्ति के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि मैं बचपन से ही इस्कान के संपर्क में रही हूं क्योंकि इस्कॉन टेंपल मेरे घर के पास ही में रहा, वहां से मुझे यह संस्कार और ज्ञान प्राप्त हुआ । मैं किन्नर वैष्णव के रूप में अपने अखाड़ा का विस्तार करूंगी । मैं गुजराती, पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी समेत संस्कृत भाषा में लोगों को यह दिव्य ज्ञान सुनाती हूं । कृष्ण प्रेम को दर्शाते हुए मीरा बाई की दो पंक्तियां सुनाया – “हे री मैं तो प्रेम दीवानी, मेरा दर्द न जाने कोय ।जाके सिर मोर मुकुट मोरे पति सोई” से अपनी कृष्ण भक्ति को भी जाहिर किया ।